युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर 10 जनवरी को जिला अस्पताल में करेंगें युवा

 उज्जैन। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उज्जैन इकाई एवं राज्य आनंद संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 10 जनवरी 2021, रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक दिलीप पवार एवं कृष्णकांत सोलंकी ने बताया कि युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। राज्य आनंद संस्थान के उज्जैन जिला संयोजक डॉ. प्रवीण जोशी के अनुसार रक्तदान कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।  रक्तदान के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था संस्था द्वारा रहेगी। रजिस्टेशन के लिए निम्र नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है-9406618161, 9329598101.
 संस्था सचिव अनूप श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करने की अपील की है।

टिप्पणियाँ