रिएट में आयोजित आनलाइन वी सी लोक अदालत में 5 प्रकरणों का निराकरण

 मध्य प्रदेश भू संपदा अपीलीय अधिकरण रिएट में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में 5 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से हुआ।

अदालत के लिए न्यायमूर्ति श्री सुभाष काकड़े की अध्यक्षता में गठित खंडपीठ में सदस्य श्री जे एस परमार और श्री विजय कुमार सहगल शामिल थे ।समिति के समक्ष 9 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। निराकृत प्रकरण  एक करोड़ 8 लाख 86 हजार की लेनदारी से संबंधित थे।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट